डोईवाला: डोईवाला के केशवपुरी बस्ती में नहर किनारे मिला शव रामपुर उत्तरप्रदेश के युवक का था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के साथ ही युवक की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि ताश के खेल में हारने पर उसने साथ ही हत्या की।
बीती शनिवार की सुबह डोईवाला कोतवाली की केशवपुरी बस्ती में डैशवाला के समीप नहर किनारे एक युवक का अर्धनग्न शव पुलिस ने बरामद किया था। मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन, शव की शिनाख्त न होने के कारण पुलिस के लिए यह मामला किसी पहेली से कम भी नहीं था। आखिर सोमवार को पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने केशवपुरी बस्ती डैशवाला निवासी राजू पंडित को गिरफ्तार कर लिया।
कविन्द्र पयाल
ब्यरो चीफ उत्तराखण्ड