19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

चुनाव में सप्लाई होने वाली अवैध चरस बरामद

Election Hashish Seized OF Illigl supply1
उत्तराखंड

उधमसिंहनगर: उत्तराखण्ड की टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कोतवाली खटीमा] जनपद उधमसिंहनगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध चरस की तस्करी करते हुये एक अभियुक्त सुखविन्दर सिंह पुत्र हरभजन सिंह नि0 बनवसा रेलवे स्टेन के सामने] जनपद चम्पावत कोे मय मोटर साईकिल यू0के0 06आर 5234तथा 04कि0गा्0 चरस के गिरफ्तार किया गया। बरामद मोटर साईकिल के सीट कवर के अन्दर जगह बनाई हुई थी जिसमें चरस को छिपा कर रखा गया था] उक्त बरामद चरस की अन्तर्राश्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। जिस सम्बन्ध मंे कोतवाली खटीमा में मु0अ0स0 42@17 धारा 8@20 एन0डी0पी0एस0एक्ट पंजीकृत कराया गया।
पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त बरामद चरस को चुनाव में प्रयोग किये जाने हेतु नेपाल से लाकर जनपद उधमसिंहनगर मंे सप्लाई किया जाना था। चरस की सप्लाई में लिप्त अन्य व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस महानिरीक्षक]एस0टी0एफ0] उत्तराखण्ड महोदय द्वारा एस0टी0एफ0 टीम को 10]000 रूपये का पारितोशिक प्रदान किये जाने की घोशणा की गई है।
उक्त कार्यवाही में एस0टी0एफ0के उपनिरीक्षक के0पी0 टम्टा] आरक्षी विरेन्द्र सिंह चैहान] आरक्षी गोविन्द सिंह] आरक्षी किषोर कुमार] आरक्षी महेन्द्र गिरी] आरक्षी चालक सलमान सम्मिलत थे।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More