संतकबीरनगर: दिनांक 30-01-2017 को ग्राम कंुवागांव थाना खजनी जनपद गोरखपुर के लोग बस यूपी-53 सीटी-7668 द्वारा धार्मिक प्रयोजन हेतु अयोध्या आ रहे थे। समय लगभग 08ः30 बजे थाना कोतवालीनगर क्षेत्रान्तर्गत कांटे की चैकी के पास हाईवे पर ट्रक नं0 यूपी-82एस-9992 से टक्कर हो गयी। दुर्घटना में 08 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा 22 व्यक्ति घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मृतकों के नाम
1-श्री अजय यादव उम्र 17 वर्ष निवासी कुंवा बुजुर्ग थाना खजनी जनपद गोरखपुर ।
2-श्री राकेश कुमार यादव उम्र 40 वर्ष निवासी कुंवा बुजुर्ग थाना खजनी जनपद गोरखपुर।
3-श्री रामचन्द्र मौर्या उम्र 48 वर्ष निवासी कुंवा बुजुर्ग थाना खजनी जनपद गोरखपुर ।
4-मो0 हनीफ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सेमरी थाना हरपुर जनपद गोरखपुर बस चालक
5-श्रीमती सावित्री देवी उम्र 42 वर्ष पत्नी राम आज्ञा मौर्या निवासी ग्राम महमूदपुर थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर ।
6-श्री अयोध्या प्रसाद यादव उम्र 50 वर्ष निवासी कुंवा बुजुर्ग थाना खजनी जनपद गोरखपुर ।
7-श्री शैलेश यादव उम्र 36 वर्ष निवासी देवकली थाना कुरावली जनपद मैनपुरी ट्रक चालक
8-श्री रतन कुमार यादव निवासी देवकली थाना कुरावली जनपद मैनपुरी ट्रक क्लीनर