नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेत्रहीन टी-20 विश्व कप 2017 में हिस्सा ले रही सभी टीमों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नेत्रहीन टी-20 विश्व कप 2017 में हिस्सा ले रही सभी टीमों और उनके सहायक स्टापफों का स्वागत और प्रतियोगिता के लिए उनको शुभकामनाएं। बता दें कि राजधानी में आज से प्रतियोगिता रा शुभारम्भ हो रहा है, जो 12 फरवरी तक चलेगा। प्रतियोगिता में 12 शहरों में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। 12 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पहला मैच मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि नेत्रहीन क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का चयन तीन कैटेगरी में होता है। पहली कैटेगरी बी-1 होती है जिसमें पूरी तरह दृष्टिहीन 4 खिलाड़ी होते हैं। दूसरी कैटेगरी बी-2 होती है, जिसमें ऐसे 3 खिलाड़ी होते हैं जिन्हें 3 मीटर तक दिखाई देता है। तीसरी कैटेगरी होती है बी -3, जिसमें 4 ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिन्हें लगभग 6 मीटर तक दिखता है।