फरीदाबाद: 31वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला-2017 का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक फरवरी, 2017 को प्रातः 11.30 बजे करेंगे। शुभारंभ के अवसर पर हरियाणा के पर्यटन, सत्कार तथा शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, झारखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अमर कुमार बौरी तथा भारत में मिश्र के राजदूत हातेम तगेल्डिन भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मंगलवार केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव तथा सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष विनोद जुस्ती ने सूरजकुंड मेला मैदान, पफरीदाबाद स्थित चैपाल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए को दी। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वी.एस.कुंडू ने बताया कि हर वर्ष लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के साथ-साथ इस मेले ने भारत की कला एवं शिल्प परम्पराओं की विरासत को पुनर्जीवित करने में मदद की है। इस वर्ष पर्यटकों एवं प्रतिभागियों की सुविधा के लिए अनेक नई पहल की गई हैं। मेले के लिए श्बुक माई शोश् के माध्यम से आॅनलाइन टिकट ली जा सकती हैं। दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर भी मेले की टिकटें उपलब्ध करवाई गई हैं। विभिन्न स्थानों से सूरजकुंड के लिए विशेष बसें उपलब्ध हैं। आस-पास के क्षेत्रों से मेला स्थल तक निःशुल्क पफेरी सेवा तथा कई जन सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। कुंडू ने बताया कि वे प्राचीन स्मारक सूर्यकुंड, जिससे सूरजकुंड की उत्पत्ति हुई है, को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के समक्ष इस मुद्दे को तत्परता से उठाएंगे। हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक तथा सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक समीर पाल सरो ने बताया कि इस वर्ष मेले के प्रति विदेशी भागीदारों में एक नया जोश है, जिनमें भागीदार राष्ट्र मिश्र के प्रतिभागी भी शामिल हैं। मेले में श्रीलंका, नेपाल, अपफगानिस्तान, थाईलैंड, किर्गिस्तान, लेबनाॅन और टड्ढूनीशिया के भागीदारों में भी एक नया उत्साह है।