नई दिल्ली: कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के प्रशासनि्क सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने आज यहां अपनी ट्वीटर सेवा आरंभ की। ट्वीटर हैंडल ‘DARPGSEVA’ है। ट्वीटर सेवा का लक्ष्यए लोक शिकायत एवं प्रशासनिक सुधारों जैसे डीएआरपीजी से संबंधित मुद्दों का समाधान करना है। ट्वीटर सेवा डीएआरपीजी को शिकायतों के निपटान तथा विभाग से संबंधित अन्य महत्वोपूर्ण मुद्दों के समाधान में सहयोग देने लिए आम लोगों तथा विभिन्नं हितधारकों तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी।
डीएआरपीजी का लक्ष्यि सरकारी नीतियों तथा प्रक्रियाओं, शिकायत निपटान पर विशेष बल के साथ नागरिक केन्द्रित शासन को बढ़ावा देने में सुधार लाने के जरिए अभिशासन और प्रशासनिक सुधारों के अनुपालन में उत्कृनष्ट ता को बढ़ावा देना है। ई-गर्वेंनस में नवोन्मेसष सर्वश्रेष्ठम प्रचलनों के दस्ता वेजीकरण एवं प्रसार के अतिरिक्त् विभाग का अन्य़ लक्ष्यन है।