देहरादून: देहरादून के रायवाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में एक शिक्षक की कक्षा चाक और ब्लैक बोर्ड से नहीं चलती, बल्कि कहानी, मॉडल और चित्रों के जरिए कठिन से कठिन प्रश्नों का हल किए जाते हैं।
प्रयोगशाला में गणित के सवालों की उलझन चुटकियों में दूर। इसे संभव कर दिखाया है राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला के शिक्षक महावीर प्रसाद सेमवाल की आधुनिक गणित लैब ने। इसमें परंपरागत शिक्षण पद्धति के विपरीत गणित को दैनिक जीवन की गतिविधियों से जोड़कर पढ़ाया जाता है। गुरुजी की कक्षा चाक और ब्लैक बोर्ड से नहीं चलती, बल्कि कहानी, मॉडल और चित्रों के जरिए कठिन से कठिन प्रश्नों का हल यहां आसानी से ढूंढा जाता है। यही नहीं, लैब में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाता है।
राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला में गणित शिक्षक महावीर प्रसाद सेमवाल की कक्षा के आने के लिए स्कूल का हर विद्यार्थी उत्साहित रहता है। हो भी क्यों ना, गुरुजी की कक्षा में गणित विषय को रुचिकर ढंग से पढ़ाने के लिए खेलकूद से लेकर दैनिक उपयोग तक की सामग्री, मॉडल, चित्र आदि लगे हैं। छात्रों की कठिनाइयां दूर करने को सेमवाल ने यह आधुनिक गणित लैब तैयार की है।
कविन्द्र पयाल
ब्यूरो चीफ उत्तराखण्ड