19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नेता जी सुभाष संगठन (एन.एस.एस) ने डा0 रीता जोशी का किया समर्थन एवं जनसम्पर्क

Netaji Subhash Organization (NSS) has the support of Dr. Rita Joshi and Public Relations
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी कैण्ट क्षेत्र की प्रत्याशी डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज कैण्ट क्षेत्र के गुरू नानक नगर वार्ड के अन्तर्गत नया सरदारी खेड़ा में जनसम्पर्क किया। डा0 जोशी ने बड़ा बरहा, फौजी कालोनी, गीतापल्ली, मुडावीर मंदिर, आजाद नगर, में बैठक कर लोगो से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। डा0 जोशी ने महात्मा गांधी वार्ड राज होटल से जनसम्पर्क कर लोगो से वोट की अपील की। जनसम्पर्क एवं बैठक में उपस्थित स्थानीय लोगो ने डा0 रीता बहुगुणा जोशी का समर्थन करते हुए वोट देने का आश्वासन और कहा कि हम मा0 प्रधाानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा की नितियों का समर्थन करते हुए आपका समर्थन करेंगे।

नेताजी सुभाष संगठन (एन.एस.एस) उ0 प्र0 विधान सभा चुनाव 2017 में डा0 रीता बहुगुणा जोशी को अपना समर्थन दिया। नेताजी सुभाष संगठन के चेयरमैन अमित पाण्डेय ने डा0 रीता जोशी को अपना समर्थन पत्र देते हुए आश्वस्त किया की वें एवं उनकी एन.एस.एस टीम 2017 विधानसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन कर डा0 जोशी की जीत सुनिश्चित करेगी।

डा0 रीता बहुगुणा जोशी के साथ जनसम्पर्क एवं बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय मंत्री, डा0 महेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी, संयुक्ता भाटिया, कैण्ट विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी विनोद बाजपेयी, मान सिंह, अशोक तिवारी, डा0 अश्वनी शर्मा, जे0 पी0 बाजपेयी, मिथलेश गौड़, एस0 के0 अस्थाना, शबनम पाण्डेय, कुमुद श्रीवास्तव, गनेश कन्नौजिया, विमला सिंह, रितेश श्रीवास्तव, आर0 पी0 श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, विरेन्द्र सिंह, आर. एन. त्रिपाठी, शबनम पाण्डेय, आशीष भट्नागर, मुकेश कुमार यादव, पुष्पा मौर्या, अंजुराय, राधा सिंह, सहित सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More