23.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अल्मोडा में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण करते हुएः मुख्यमंत्री

उत्तराखंड
देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अल्मोडा के नन्दादेवी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर एवं अल्मोड़ा की कुल 26 योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। जिनमें से 10 योजनायें सामेश्वर, 16 योजनायें अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र की है।

जिनकी कुल लागत 7828.97 लाख रू0 है जिनमें से सोमेश्वर की 4189.34 एवं अल्मोड़ा की 3639.63 लाख रू0 है। उन्होंने राजकीय कन्या इण्टर कालेज सोमेश्वर में कक्षा कक्ष का निर्माण लागत 22.00 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज भगतोला मंे कक्षा कक्ष का निर्माण लागत 22.00 लाख रू0, राजकीय कन्या इण्टर कालेज सोमेश्वर में चाहरदीवारी का निर्माण लागत 16 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज भगतोला में चाहरदीवारी का निर्माण 16 लाख रू0, कौसानी में (जनपद अल्मोड़ा) में पर्यटक स्वागत केन्द्र का निर्माण लाखत 20.00 लाख रू0, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनयालज्यूला 92.12 लाख रू0, मजखाली से सोमेश्वर मोटर मार्ग 1844.52 लाख रू0, पातलीबगड़ से ममरछीना-गणनाथ मोटर मार्ग 538.23 लाख रू0, शीतलाखेत से खूॅट मोटर मार्ग 913.54 लाख रू0, सोमेश्वर से गिरीछीना मोटर मार्ग 704.93 लाख रू0 है।
इनमें राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौलनेली (एस0सी0पी0) कक्षा कक्ष का निर्माण लागत 22.00 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज पेटशाल (एस0सी0पी0) कक्षा कक्ष का निर्माण लागत 22.00 लाख रू0, खण्ड शिक्षाधिकारी भैसियाछाना के कार्यालय भवन का निर्माण लागत 60.00 लाख रू0, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनियान में चाहरदीवारी का निर्माण लागत 15.00 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज भल्यूटा में चाहरदीवारी का निर्माण 15.00 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज सलौंज में चाहरदीवारी का निर्माण लागत 15 लाख रू0, जनपद अल्मोड़ा के अन्तर्गत बेस अस्पताल से बेतालेश्वर मोटर मार्ग के किमी0 1 से किमी0 6 तक डामरीकरण/सुधारीकरण कार्य लागत 202.54 लाख रू0, फलसीमा-टाटीक मोटर मार्ग के किमी0 2 से किमी 6 तक डामरीकरण/सुधारीकरण कार्य लागत 166.42 लाख रू0, लोधिया-चैमू मोटर मार्ग में सुधारीकरण का कार्य 218.43 लाख रू0, चितई-पेटशाल-भेटडांगी हल्का वाहन मार्ग 466.38 लाख रू0, अल्मोड़ा शहर में स्वामी विवेकानन्द पार्क का निर्माण लागत 20.00 लाख रू0, महिला थाना अल्मोड़ा के अनावासीय तथा आवासीय भवनों का निर्माण लागत 196.14 लाख रू0, फायर स्टेशन अल्मोड़ा के अनावासीय तथा आवासीय भवनों का निर्माण लागत 347.16 लाख रू0, नर्सिग कालेज अल्मोड़ा के कार्यालय भवन का निर्माण लागत 1698.29 लाख रू0, जिला चिकित्सालय में डिजीटल रेडियोग्राफी मशीन की स्थापना लागत 163.27 लाख रू0, अल्मोड़ा नगर में भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति शामिल हैं।
इस अवसर पर उन्होंने अल्मोड़ा में विज्ञान केन्द्र खोलने, विवेकानन्द की मूर्ति के निर्माण हेतु 50 हजार रू0 देने, रैमजे इण्टर कालेज को सवित्त विज्ञान विषय खोलने की स्वीकृति, दुग्ध व्यवसाय में यूटीलिटी के लिए 50 लाख रू0 और 02 चिलिंग प्लांट खोलने, बाल्मिकी आवास में 25 साल से रह रहे है लोगों को स्वामित्व देने, सफाईकर्मी जो अनियमित है उन्हें नियमित करने की कार्यवाही करने, राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा के क्षतिग्रस्त मैदान के जीर्णोद्वार के लिए धनराशि की स्वीकृति, नन्दादेवी मैदान के जीर्णोद्वार व गीता भवन के निर्माण हेतु स्थानीय विधायक से समन्वय स्थापित कर आगणन तैयार करने की बात कही। राजकीय हाईस्कूल अण्डोली का उच्चीकरण करने की बात भी उन्होंने इस अवसर पर कही। मा0 मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गगां गाय योजना के अन्तर्गत जो 500 का लक्ष्य रखा गया है उसे दुगना करने की बात कही और कहा कि इस योजना का लाभ विशेषकर विधवा महिलाओं को दिया जाय। दुग्ध संघ जिसे महिलायें संचालित करेंगी उनके बोनस को डेढ़ गुना करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि पशुधन का रास्ता हमें अपनाना होगा। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में खुलने वाला नया विश्वविद्यालय जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की तर्ज पर आवासीय विद्यालय होगा ताकि यहाॅ के युवाओं का शैक्षणिक स्तर बढ़ सके। उन्होंने कहा कि मौलिक निर्माणकर्मी ओड़, लौहार आदि को भी हमें चिन्हित करना होगा साथ ही इस कार्य को करने वाले जो कर्मी 60 वर्ष से अधिक के हो गये है उन्हें एक हजार रू0 प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिया जायेगा। हमें अपने अतीत के पहचान को बचाये रखना होगा।
इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुत्री की सहायता हेतु 8 लोगों को 51 हजार रू0 प्रति लाभार्थी के कुल 40 लाख 800 रू0 के चैक, मृतक आश्रित को 50 हजार का एक चैक, शिक्षा निधि के 23 लाभार्थियों को डेढ़ लाख रू0 के चैक एक सिलाई मशीन एवं 467 राज मिस्त्रियो को टूलकिट वितरित किये। इसके साथ ही दुग्ध संघ गैराड़ एवं भटकोट के समितियों को क्रमशः 1 लाख 39 हजार 2 सौ 54 रू0, 1 लाख 29 हजार 01 सौ 03 रू0 के चैक दिये। इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय चैघानपाटा में भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण किया और कहा कि संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर के आदर्शो पर चल कर हमें आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि यहाॅ पर जहाॅ एक ओर राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की मूर्ति स्थापित है वहीं दूसरी ओर शिल्पकारांे के मसीहा मंुशी हरि प्रसाद टम्टा की मूर्ति व उन्हीं के समीप इस मूर्ति की स्थापना की गयी है जो हमारे दलित समाज को आगे बढ़ाने की प्रेरणा हमें देंगे। डा0 भीमराव अम्बेडकर मूर्ति स्थापना से जुड़े के0एल0 आर्या सहित उनके सहयोगियों ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि इस मूर्ति की स्थापना करके उन्होंने दलित समाज के उत्थान की जो सोच आगे बढ़ायी है निःसन्देह प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुजंवाल, दुग्ध विकास मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, संसदीय सचिव मनोज तिवारी, विधायक सोमेश्वर रेखा आर्या, दुग्ध संघ के अध्यक्ष दीप डाॅगीं सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखे और कहा कि हमें अपने विकास कार्यों की समय-समय पर समीक्षा भी करनी होगी तभी हमें सही मायने में विकास कार्याें का पता चल पायेगा। इससे पूर्व आज दुग्ध संघ का 57वाॅ वार्षिक अधिवेशन भी शुरू हुआ जिसमें कुमाऊॅ मण्डल के सभी दुग्ध संघ के अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More