वाराणसी: थाना कैंण्ट व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस के आधार पर पाण्डेयपुर चैराहा के पास से यात्री विश्राम स्थल के पास से पुरस्कार घोषित अपराधी शमीम उर्फ मुमताज उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से दो सोने के झूमके, दो सोने के टप्स, एक मंगलसूत्र बरामद हुए । पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि उसके द्वारा जनपद वाराणसी व आसपास के जनपदों के राजकीय अस्पतालों में देहात की भोली भाली औरतों को उनके परिजनों को नौकरी दिलाने व कागज बनवाने के नाम पर ठगी करता है। दिनांक 17-01-2017 को जौनपुर से दो औरतों को कागज बनवाने के नाम पर पंडित दीन दयाल अस्पताल वाराणसी ले गया था दोनों औरतों के गहने जिसमें दो सोने का झूमका, दो कान का टप्स व एक मंगलसूत्र धोखे से उतरवा लिया। एक औरत जो बुजुर्ग महिला उसको अस्पताल में बेंच पर बैठा दिया तथा दूसरी महिला को कागज बनवाने के नाम पर पंडित दीन दयाल अस्पताल के शौचालय में ले जाकर धोखे से उसके साथ दुराचार कर सभी जेवरात लेकर भाग गया।
गिरफ्तार अभियुक्त शमीम के विरूद्ध थाना रोहनिया, मडुआडीह, चेतगंज, कपसेठी, चैबेपुर, लक्सा, लंका, कैण्ट पर हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं तथा थाना कैण्ट के मु0अ0सं0 86/18 धारा 376/420/411 भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 12 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शमीम उर्फ मुमताज उर्फ सूरज पुत्र स्व0 सरीफ मोहम्मद नि0 मोहल्ला भुगुलपुर जलालीपट्टी डीएलडब्लू थाना मडुआडीह जनपद वाराणसी।
बरामदगी
1-दो सोने के झूमके
2-दो सोने के टप्स
3-एक मंगलसूत्र