देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा राजपुर रोड मसूरी डाइवर्जन में सड़क के दोनो ओर मसूरी डाइवर्जन से लेकर दिलाराम चैक तक 16 करोड़ रू0 की लागत से लगभग 5 किमी की दूरी तक लगने वाली टाइलों, फूटपाथ में जल निकासी, दोनों ओर की पार्किंग तथा फूटपाथ के सौनदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक विनय मिश्रा को फूटपाथ के ढाल को इस तरह से निर्मित करने के निर्देश दिये, जिससे पानी का बहाव दोनो ओर के आवसीय परिसर और सड़क पर न आये साथ ही उन्होने दोनो तरफ बीच-बीच में गाडि़यों के पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने उन क्षेत्रों में भी जहां पेड़ खड़े हैं में भी पेड़ के चारो ओर उसी गोलाकार में टाइल्स लगाने के निर्देश दिये तथा उन्होने कहा कि फूटपाथ की बनावट टेडी-मेढी न हो तथा वह सुन्दर व व्यवस्थित दिखे साथ ही गुणवत्ता अच्छी हो और निर्माण इस तरह से हो की उसके बीच में निकासी पाईप की भी समय-2 पर सफाई भी सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता लो.नि.वि. देवेन्द्र शाह, अधिशासी अभियन्ता एल.एस नेगी तथा इस्पैन कम्पनी के कान्ट्रेक्टर वी.के वर्मा उपस्थित थे।