नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के विकासपुरी में मारे गए फायरमैन के परिवार को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान के बाद रविवार को मुख्यमंत्री अरविंदकेजरीवाल ने इस सिलसिलें में मृतक फायरमैन के परिवारों से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के विकासपुरी में लाल मार्केट की एक दुकान में शुक्रवार सुबह आग लगने से सिलेंडर के फटने से दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई थी। दरअसल आग ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान में लगी थी। आग बुझाने के लिए 12 गाड़ियां भेजी गई थीं। दमकल सेवा के अनुसार दो दमकलर्मी हरि सिंह मीणा और हरि ओम विस्पफोट के बाद फैली आग से घिरकर मारे गए। दो दमकलकर्मी दुकान का शटर खोलने की कोशिश कर रहे थे तभी अचानक सिलेंडर फट गया। गंभीर रूप से घायल दोनों सिपाहियों को अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली सरकार की नीति के अनुसार डयूटी करते हुए मारे गये कर्मी के परिजन को एक करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।