लखनऊः देश के सबसे सियासी राज्य में सरकार कौन बनाएगा इस बात से पर्दा हट गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी सबसे ताकतवर पार्टी बनकर उभरी है। चुनावी परिणाम देखने के बाद ऐसा लगा कि मानो पूरा उत्तर प्रदेश केसरिया रंग से नहा लिया है। मोदी और शाह की अगुवाई में बीजेपी ने यूपी में 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके साथ ही सबका सफाया हो गया है। घबराइए नहीं बीजेपी के शब्दों में सबका का मतलब – सपा, बसपा और कांग्रेस।
2012 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जहां मात्र 47 सीटें मिली थी, वहीं इस बार यूपी की जनता ने बीजेपी छप्पर फाड़ कर वोट दिया है। यूपी के लोगों के बीजेपी पर ऐसा आशीर्वाद बरसाया कि बीजेपी अब तक 311 सीटों पर भगवा झंडा लहरा चुकी है। जबकि 14 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, ऐसे में सभी 14 सीटों बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है।
यूपी के लोगों को राहुल और अखिलेश का साथ नहीं पसंद आया। तभी तो दोनों नेताओं के गठबंधन को यूपी की जनता ने महज 52 सीटें दी। हालांकि सपा-कांग्रेस गठबंधन फिलहाल 3 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें, 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने अकेले 224 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि कांग्रेस ने 27 सीटों पर जीत हासिल की थी।
यूपी के मतदाताओं ने मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी को यूपी से उखाड़ फेंका है। तभी तो 2007 में सत्ता हासिल करने वाली और 2012 में 80 सीट जीतने वाली बसपा को महज 18 सीटें मिली हैं। जबकि बसपा 1 सीटें पर आगे चल रही है। अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं।