मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया। जीत के लिए 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई। मुंबई इंडियंस के टॉप बल्लेबाज असफल रहे।
हरभजन सिंह ने 24 गेंद पर 64 रन की धमाकेदार पारी खेली हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। मुंबई इंडियंस के जगदीशा सुचित ने भी 21 गेंद पर 34 रन बनाए, वह नाबाद लौटे। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अक्षर पटेल को 3, मिशेल जॉनसन और अनुरीत सिंह को दो-दो विकेट हासिल हुए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। कप्तान जॉर्ज बेलै ने 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की शानदार पारी खेली। अच्छी शुरुआत और फिर मध्य में लड़खड़ाने के बाद किंग्स इलेवन के बल्लेबाजों ने आखिरी दस ओवर में 90 रन जोड़े।
इस आईपीएल के पहले मैच में असफल रहे सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (36) ने मुरली विजय (35) के साथ खेलते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। सातवें ओवर में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में बदलाव किया और हरभजन सिंह को ले आए। हरभजन ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर सहवाग को पोलर्ड के हाथों कैच कराकर टीम को पहली सफलता दिला दी।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (6) भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इन दो बड़े झटकों से टीम संभली भी नहीं थी कि हरभजन ने मुरली विजय का विकेट लेकर किंग्स इलेवन को दबाव में ला दिया। इसके बाद चौथे विकेट के लिए हालांकि डेविड मिलर (24) और जॉर्ज बैले ने 31 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस की ओर से लसिथ मलिंगा और हरभजन ने दो-दो सफलता हासिल की। जगदीशा सुचित को एक विकेट मिला।
5 comments