देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलैक्टेट सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्टीयरिंग कमेटी/टास्क फोर्स के पदाधिकारियों/सदस्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा बनायी गयी प्रचार-प्रसार सामग्री युक्त डी.वी.डी का विमोचन भी किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम विकास विभाग,पुलिस विभाग, फूड्स सेफ्टी एवं ड्रग नियंत्रण सहित सभी विभागों को अपने स्तर पर तथा आपसी समन्वय से ड्रग्स, तम्बाकू व पान मसाला इत्यादि गैर सामाजिक व गैर स्वास्थ्य कारक बुराईयों को रोकने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होने शिक्षा विभाग को स्कूलों में प्रार्थना सभा में बच्चों को तम्बाकू नियंत्रण से सम्बन्धित जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने तथा सभी स्कूलों के परिसर के मुख्य गेट में तम्बाकू की वैधानिक चेतावनी वाला पोस्टर चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होने शिक्षा विभाग को सभी अधीनस्थ प्रधानाचार्यों को शिक्षारत् विद्यार्थियों के स्कूल के आस-पास खरीदी जाने वाली खाद्य सामग्री पर नजर रखने तथा स्कूल में जहां तक आवश्यक हो सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने/ स्कूल परिसर की चारदीवारी करने/सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने के निर्देश दिये। उन्होने शिक्षा विभाग को अविभावक-अध्यापक समिति में भी बच्चों को तम्बाकू से बचाने के सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा करने तथा विद्यार्थियों को कम्प्यूटर लैब में तम्बाकू निंयत्रण से सम्बन्धित सी.डी को डिस्पले करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्राम सभा की खुली बैठक में तम्बाकू नियंत्रण, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास को प्रोत्साहित करने की चर्चा करने तथा मनोरंजन कर अधिकारी को सिनेमा हाॅल में फिल्म प्रसारण के दौरान तम्बाकू के वैधानिक चेतावनी वाली फिल्म प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। उन्होेने जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की अधिकारी डाॅ अनुराधा को सार्वजनिक स्थानों रेलवे, बस अड्डो, पार्कों आदि स्थानों पर तम्बाकू नियंत्रण से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार वाला बोर्ड/पोस्टर चस्पा करने तथा जिन क्षेत्रों में तम्बाकू के सेवन का अधिक चलन है वहां पर जन जागरूकता रैली चलाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, पुलिस अधीक्षक क्राइम तृप्ति भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.जफर खान, स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी यू.एस चैहान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।