प्रतापगढ़: गया से दर्शन करके तीर्थ यात्रियों से भरी बोलेरो वापस जाते समय थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत कानपुर रोड मोड़ के पास चालक को झपकी आने से पेड़ से बोलेटरो टकरा गयी जिससे तीन व्यक्तियों 1-श्री देवी प्रसाद उम्र 65 वर्ष, 2-श्री अशोक तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासीगण पतुरकी व 3-श्री रमेश चन्द्र मिश्रा उम्र 50 वर्ष की मौके पर मृत्यु हा गयी तथा दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी । इस संबंध में थाना जेठवारा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
4 comments