देहरादून: भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 124वीं जन्मोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ द्वारा सेवला कला के अम्बेडकर भवन में जन्म दिन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं वन्यजीव ,खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर डा. बाबा साहब भीमराव को अपने श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए मा. मंत्री ने कहा कि डा. भीमराव भारत के महापुरूषों में एक थे जिन्होने भारत के गौरवशाली संविधान की संचना की तथा उन्होने ऐसा संविधान बनाया जिसमें सभी वर्गो का ध्यान रखा गया। उन्होने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि भारत में डा. बाबा साहब एवं महात्मागांधी जी जैसे महान आत्माओं ने जन्म लिया है जिन्होने अपना पूरा जीवन देश की आजादी में लगा दिया। उन्होने कहा कि हम सभी को उनके आर्दशों एवं बताये हुए मार्ग पर चल का कार्य करना चाहिए तथा उन्होने जो आधुनिक भारत निर्माण का सपना देखा था उसे हम सभी को मिल कर पूरा करना है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि बाबा साहब ने समाज के निर्बल एवं सोषित वर्गो के उत्थान के लिए जो कार्य किया है वह सरानीय है उन्होने कहा था कि शिक्षित बनो एवं संगठित रहो। उन्होने कहा कि उनके द्वारा जो संविधान बनाया गया है हम सब उसी का पालन कर रहे है तथा इतिहास के पन्नों में जो दर्ज है उसी का पालन कर रहे है। उन्होने यह भी कहा कि हमें समाज में किसी प्रकार का भेद भाव नही करना है तथा समाज के सभी वर्गो को साथ मिलकर देश हित के लिए कार्य करना है। इस अवसर पर मा. मंत्री द्वारा सेवला कला चैक को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर चैक केे नाम से रखने की घोषणा की तथा इस चैक के सुद्ढीकरण लिए जो भी धनराशि व्यय होगी उनके द्वारा स्वीकृत की जायेगी।
इस अवसर पर सुमेर चन्द, सीताराम नौटियाल, पार्षद, आशोक कुमार अध्यक्ष, कार्यवाह अध्यक्ष रमेंश कुमार, सी.एल. भारती ने डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, पार्षद हरीश अनसारी, प्रधान सेवला कला खेर्द हरी प्रसाद भट्ट, प्रधान मोहब्बेवाला वीरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, कोषाध्यक्ष परमाल सिंह , महासविच हरीचन्द निमेष, सचिव प्रेम कुमार सहित सभीपदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
4 comments