नई दिल्ली: 24 मार्च, 2017 को लगभग 01:45 अपराह्न सीएआरए की वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की गई थी और वेब साइट www.cara.nic.in के होम पेज को डी-फेस करके उस पर एक संदेश चिपका दिया गया था। हालांकि इससे सेवाएं बाधित नहीं हुई थीं लेकिन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने वेबसाइट को हैकिंग के प्रयास की सूचना मिलते ही फौरन ब्लॉक कर दिया था। अब गोद लेने की सेवाएं सुरक्षित हो गई हैं और किसी भी प्रकार के संवेदनशील डाटा का नुकसान नहीं हुआ है। वेबसाइट हितधारकों के उपयोग के लिए सुरक्षित है।
10 comments