देहरादून: प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा प्रौढ़ शिक्षा, राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में विधान सभा स्थित उनके सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय ने अधिकारियों से मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिये, जिससे आम-जन को शिक्षा विभाग में बदलाव लगे। उन्होंने सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में आ रही कमी के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हुए सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
उन्होंने विकासखण्ड स्तर पर एक-एक आवासीय विद्यालय को माॅडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। उनका कहना था कि प्रायः साधनों के अभाव में शिक्षा विभाग के अधीनस्थ दूरस्थ क्षेत्रों में अवस्थित कतिपय आवासीय विद्यालयों में छात्र संख्या कम होने, समस्त विषयों मंे अध्यापक न होने तथा अन्य अवस्थापना सुविधा पूर्ण न होने के कारण ऐसे विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्थित नही हो पाता है। इसलिए ऐसे आवासीय विद्यालयों को क्लब कर विकासखण्ड स्तर पर माॅडल आवासीय विद्यालय का प्रस्ताव तैयार करें, ताकि अभिभावकों का भी रूझान विद्यालयों के प्रति बढ़े। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की कार्यालयों एवं विद्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति उनके तैनाती स्थलों में सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये, तथा शिक्षा विभाग से जुडे़ अधिकारियों एवं शिक्षकों से सकारात्मक दृष्टिकोण से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिये तथा बिना किसी दबाव में अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग की निखारने हेतु अधिकारियों से प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणबीर सिंह, महानिदेशक शिक्षा दीपेन्द्र कुमार चैधरी, अपर सचिव माध्यमिक धीरेन्द्र दत्ताल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, आर0के0कुवर तथा निदेशक प्राथमिक शिक्षा सीमा जौनसारी मौजूद थे।