लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से आज यहां भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन0एच0ए0आई0) के चीफ जनरल मैनेजर डाॅ0 बी0एस0 सिंगला एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने भेंट की। इस अवसर पर राज्य में एन0एच0ए0आई0 की विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति के सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्ग निर्माण व रख-रखाव वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार की यह मंशा है कि मार्ग निर्माण की प्रत्येक परियोजना निर्धारित समय-सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरी की जाए।
मुख्यमंत्री ने एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों से यह अपेक्षा की कि राज्य में प्राधिकरण की स्वीकृत परियोजनाओं के लिए निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ करवाया जाए। इसी प्रकार निर्माणाधीन राजमार्ग परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि एन0एच0ए0आई0 को राज्य सरकार द्वारा हरसम्भव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।