शामली: थाना थानाभवन पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सतसंग भवन हसनपुर लुहारी जलालाबाद रोड से पुरस्कार घोषित अपराधी अभियुक्त शौकीन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस व एक जोडी पाजेब, एक जंजीर पीली धातू की व 01 लाख रूपये बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त थाना थानाभवन के मु0अ0सं0 48/17 धारा 395/397/412 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना थानाभवन पर मु0अ0सं0 195/17 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 196/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शौकीन पुत्र यामीन निवासी हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली।
बरामदगी
1-01 तमन्चा 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस।
2-एक जोडी पाजेब।
3-एक जंजीर पीली धातू की।
4-एक लाख रूपये