लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शराब बिक्री केन्द्रों के सम्बन्ध में सुप्रीम/हाई कोर्ट के आदेशों का पूरी तरह और सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इन केन्द्रों के सम्बन्ध में निर्धारित मानकों को कड़ाई से लागू किया जाए। शिक्षण संस्थाओं, धार्मिक स्थलों तथा आबादी वाले स्थानों से शराब बिक्री केन्द्रों की उचित दूरी के मानक को पूरी तरह से लागू किया जाए। उन्होंने मानक पर खरे न उतरने वाले शराब बिक्री केन्द्रों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिये हैं।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि शराब की दुकानों पर जनता द्वारा प्रदर्शन और तोड़फोड़ के मामलों पर पुलिस, प्रशासन व आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने यह आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने सुप्रीम व हाई कोर्ट के आदेशों का पूरी तरह अनुपालन न करते हुए शराब बिक्री केन्द्रों को हाई-वे से हटाकर आबादी वाले क्षेत्रों में स्थानान्तरित कर दिया था, जिससे जनता में काफी रोष व्याप्त है।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जनता से कानून अपने हाथ में न लेने की अपील करते हुए कहा है कि राज्य सरकार जनभावनाओं का सम्मान करती है तथा शराब बिक्री केन्द्रों के मामले में अदालती आदेशों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।