शाहजहाॅपुर: थाना पुवायाॅ क्षेत्रान्तर्गत बिलावाॅ निवासी मनोज यादव का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है, जो पत्नी से अलग होकर राजधानी पब्लिक इण्टर कालेज बिलावाॅ के कैंपस में ही अपने तीन बच्चों (दो लड़की व एक लड़का) के साथ रहते हैं। उल्लेखनीय है कि मनोज यादव कालेज के प्रबन्धक भी हैं ।
दिनांक 06/07-04-2017 को रात्रि में थाना पुवायाॅ पर मनोज यादव की पत्नी ने सूचना दी कि बड़ी बेटी शालिनी उम्र 15 वर्ष की हत्या कर स्कूल में ही शव जला रहे हैं। थाना पुवायाॅ की पुलिस के पहंुचने पर चिता जल रही थी जिसको बुझाकर जले हुए अंगों के अवशेष पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मौके से मनोज यादव के पिता राम कुमार यादव उम्र 55 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना पुवायाॅ पर मु0अ0सं0 905/17 धारा 302/201 भादवि बनाम मनोज यादव, राम कुमार, शिव सिंह, श्रीमती नीरज यादव लता का अभियोग पंजीकृत किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।