लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में अत्यधिक आलू उत्पादन को दृष्टिगत रखते हुये किसानों के आलू उत्पादक किसानों को उनकी उपज का बेहतर लाभकारी मूल्य दिलाने हेतु बाजार हस्तक्षेप योजना के माध्यम से 01 लाख मीट्रिक टन आलू क्रय करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आगामी एक माह में योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराकर आलू खरीद सुनिश्चित करायी जाये।
मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश दिये हैं कि किसानों का आलू 487 रुपये प्रति कुन्तल की दर से भारत सरकार की नेफेड संस्था, उत्तर प्रदेश सरकार की पी0सी0एफ0, यू0पी0एग्रो तथा नाफेड द्वारा आलू की खरीद पारदर्शिता के साथ की जायेगी। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत इन संस्थाओं द्वारा प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों एवं जनपदों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराते हुये आवश्यकतानुसार क्रय केन्द्र खोले जायें। उन्होंने कहा कि इन्हीं क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों का फेयर एवरेज क्वालिटी (एफ0ए0क्यू0) का आलू क्रय हो सकेगा।
उत्तर प्रदेश में 1708 शीतगृह निर्मित हैं, जिसमें 130 लाख मीट्रिक टन की भण्डारण क्षमता है। अभी तक 95 लाख मीट्रिक टन ही भण्डारित है।