लखनऊ: समाजवादी शिक्षक सभा, समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ, पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ एवं अधिवक्ता सभा की संयुक्त बैठक आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ के डा0 लोहिया सभागार में प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए उनके नेतृत्व में संघर्ष करने का का संकल्प लिया गया। प्रस्ताव में समाजवादी सरकार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सांप्रदायिकता और संकीर्णता की राजनीति का विरोध करने का भी निश्चय किया गया।
आज की बैठक में विधान सभा में नेता विरोधी दल श्री राम गोविंद चौधरी की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान को पूरी मजबूती से चलाने, बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने और समाजवादी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करने का भी निर्णय लिया गया। ईवीएम मशीनों का विरोध करते हुए अगले चुनावों में बैलेट पेपर के प्रयोग किए जाने की मांग की गई।
बैठक में पूर्व मंत्री गण सर्वश्री शैलेंद्र यादव (ललई), राममूर्ति वर्मा, रामआसरे विश्वकर्मा (पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग), रमेश प्रजापति, अरविंद सिंह (एमएलसी), जगन्नाथ प्रसाद यादव एडवोकेट (अध्यक्ष अधिवक्ता सभा), कर्नल सत्यवीर सिंह यादव (अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ), हरिद्वार यादव (अध्यक्ष शिक्षक सभा), फिदा हुसैन अंसारी (अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा), चैधरी लालता प्रसाद निषाद, सुरेन्द्र त्यागी, गजेन्द्र मलिक, चंद्रिका पाल, अनूप बारी, हाजी मो0 इस्लामुद्दीन एडवोकेट आदि ने भी शिरकत की।