देहरादून: ‘ट्राइविजन पिफल्म्स प्राइवेट लिमिटेड‘ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर व भारत का सबसे बड़ा एक्टिंग व डांस का रियलिटी शो ‘नंबर 1 ड्रामेबाज‘ सीजन 3 के साथ जल्द ही आ रहा है। सीजन 1 व 2 की शानदार सपफलता के बाद जुलाई से हर रविवार को 1 घंटे का कार्यक्रम प्रसारित होगा। सीजन 3 में कुल 12 एपिसोड एंटरटेनमेंट टी.वी चैनल 24 पर शो प्रसारित किए जाएंगे। इस शो के प्रथम विजेता को 2.5 लाख रूपये की पुरस्कार धनराशि के साथ एक कंपनी का ब्रांड एंबेसडर व दो बाॅलीवुड फिल्मों में काम करने का सुनहरा अवसर दिया जाएगा। सीजन 3 के लिए संपूर्ण भारत से 50 हजार प्रतिभागी आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इसकी जानकारी शो के अवार्डेड निर्माता व निर्देशक विजय भारद्वाज ने बातचीत के दौरान दी। बाॅलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान, बाॅलीवुड अभिनेत्री पूजा सिंह, बाॅलीवुड कोरियोग्राफर मुदस्सर खान, शो के निर्माता व निर्देशक विजय भारद्वाज संयुक्त रूप से सीजन 3 में बतौर जज हांेगे।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में शो के निर्माता व निर्देशक विजय भारद्वाज ने बताया कि सीजन 3 के लिए आॅडिशन प्रक्रिया भारत के कुल 10 राज्यों में संपन्न करवायी जाएगी। इसमें उत्तराखंड, दिल्ली, एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र व हिमाचल प्रदेश के नाम शामिल है। इस रियलिटी शो में 5 से 16 साल आयु वर्ग के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। इस शो की सबसे खास बात यह है कि, इस सीजन 3 में 20 प्रतिशत प्रतिभागी अनाथ, मूक बाधिर के लिए सीट आरक्षित की गयी है। 5 से 16 साल के बच्चों के लिए पहला ऐसा मंच है जहां अभिनय व डांस का एकसाथ मुकाबला देखने को मिलेगा। अब तक सीजन 3 के लिए 50 हजार प्रतिभागी आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इसके अलावा इस शो में पहली बार 18 से 30 साल के युवाओं को अपनी एंकरिंग की प्रतिभा को निखारने के लिए ‘कौन बनेगा एंकर‘ प्रतियोगिता के तहत अवसर मिलेगा। इस प्रतियोेगिता के लिए अब तक 30 हजार युवाओं ने आॅनलाइन निशुल्क पंजीकरण भी करवा लिया है। पूरे एशिया से भारी संख्या में युवा व बच्चे आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि, विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने इस शो के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। पूरे भारत और नेपाल से कई स्कूल, एक्टिंग व डांस अकेडमी इस शो से जुड़ चुके हैं। ‘ट्राइविजन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड‘ फिल्म और टेलीविजन जगत में सबसे बड़े व प्रमुख प्रोडक्शन हाउस में से एक है। इसकी भारत में कई शाखाएं हैं। ट्राइविजन का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं को विभन्न प्रतिभाओं के लिए बढ़ावा देना है। पिछले 11 वर्षों से एंटरटेनमेंट व प्रमोशन के व्यवसाय क्षेत्र में अग्रणी है।
ट्राइविजन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने फिल्म व टेलीविजन जगत के कई प्रोजेक्ट्स के साथ सराहनीय कार्य किया है। लाइपफ ओके के लिए सावधान इंडिया, इंडिया न्यूज के लिए सलाखें, सहारा के लिए क्राइम जोन, हिंदी फीचर फिल्म जस्ट 30 मिनट्स, टी.वी. चैनल डीडी1 के लिए तिलक आदि प्रोजेक्ट किये हैं। इसके अलावा शक्ति कपूर, गोविंदा, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा द्वारा अभिनीत फिल्म भगवान के लिए मुझे छोड़ दो, डाॅक्यूमेंट्री साॅन्ग बेटी बचाओ व जी न्यूज के लिए एंटी एसिड अटैक आदि प्रोजेक्ट्स पर काम कर सपफलता हासिल की। एक्टिंग, न्यूज रीडिंग, चुटकुले, डांस ड्रामा, टी.वी. सीरियल, मिमिक्री आदि गतिविधियों में रूचि रखने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए यह सबसे बेहतरीन मंच है।
पत्रकार वार्ता में बाॅलीवुड चाइल्ड एक्टर आर्यन दुबे, उत्तराखंड से एंकर विवेक शर्मा, हरियाणा से रोहित कुमार व मंजुल बत्रा, दिल्ली से रोहित भगत, व नंबर 1 ड्रामेबाज‘ सीजन 2 की पफाइनलिस्ट साक्षी लाकरा उपस्थित रही।