देहरादून: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज में भाग लेने वाले 15 देशों से आये 56 राइडर्स ने 7 दिनों में नैनीताल से शुरुआत कर पिथौरागढ़, बागेश्वर, कर्णप्रयाग, गुप्तकाशी, टिहरी, चिन्यालीसौड़ होते हुए 884 किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए मसूरी में इस साइकिल रेस की समाप्ति की। मसूरी में सभी टीम मेम्बर्स और आवासीय लोगों ने राइडर्स का स्वागत किया और उन्हें रेस को कम्पलीट करने पर बधाई भी दी।
द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज के विजेता रहे कोलंबिया के ऑस्कर। उन्होंने रेस के पहले दिन से अपनी जीत दर्ज करा ली थी जो आज रेस की समाप्ति के दिन भी प्रथम स्थान हासिल किया, वहीँ स्वीडेन के स्ताफ्फां ने दूसरा स्थान हासिल किया और दूसरी ओर भारतीय सेना के रमेश आले ने अभी पोजीशन में बढ़त बनाते हुए रेस के अंत में तीसरा स्थान हासिल किया। उत्तराखंड एमटीबी चैलेंज साइकिल रेस का मकसद प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना रहा है। रविवार को रेस में भाग लेने वाले और जीतने वाले सभी राइडर्स को पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा। रेस में भाग ले रहे आर्मी के जवानों और भारतीय राइडर्स को भी सम्मानित किया जायेगा।
सम्मान समारोह से पहले उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के प्रांगन में पोधारोपन भी किया जायेगा। इसे नाम दिया गया हैं गो ग्रीन गो अर्थ। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के इंफ्रास्ट्रक्चर डायरेक्टर आर के जोशी ने बताया कि हमारा मकसद पर्यटन को बढावा देने के साथ साथ हरियाली और पृथ्वी को बचाना भी है।