नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा खत्म कर भारत लौट आए हैं। एयर इंडिया-1 के विमान से प्रधानमंत्री पालम एयरपोर्ट पर उतरे। पीएम के स्वागत के लिए बीजेपी के कई बड़े नेता एयरपोर्ट पर मौजूद थे। सासंद विजय गोयल, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और केंद्रीय मंत्री उदित राज सहित दूसरे नताओं ने फूल मालाओं से पीएम का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री तीन देशों के दौरे के अंत में कनाडा के वेंकूवर में थे। वेंकूवर से रवाना होते वक्त उन्होंने ट्वीट कर कनाडाई पीएम स्टीफन हार्पर को धन्यवाद किया और कहा कि यह दौरा भारत-कनाडा संबंध को मजबूती देगा। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी तीन देशों की यात्रा के नौ दिवसीय दौरे की शुरुआत 9 अप्रैल को फ्रांस से की थी। उसके बाद अपने दूसरे पड़ाव में जर्मनी पहुंचे और फिर कनाडा का दौरा किया।
मोदी का ये दौरा कई मायनों में सफल रहा। उन्होंने मेक इन इंडिया के लिए दुनियाभर के निवेशकों को भारत में निवेश के लिए न्यौता दिया और भारत में तमाम सुविधाएं देने का वादा किया। उन्होंने जर्मनी में चांसलर मर्केल के साथ हैनोवर मेले की शुरुआत की जहां मेक इन इंडिया का प्रचार प्रसार किया।
पीएम मोदी ने इस दौरे में विदेश में रह रहे भारतीयों को भी भारत आकर निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। फ्रांस, जर्मनी और कनाडा में उनका जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने अमेरिका के मैडिसन स्क्वायर जैसा ही बड़ा भाषण टोरंटो में दिया जहां 10 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।
6 comments