देहरादून: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक फ्लैट पर छापा मारकर पांच देशों की करीब 20 लाख रुपये की करेंसी (मुद्रा) पकड़ी। ईडी ने पफाॅरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़ी गई करेंसी में अमेरिकन डाॅलर, यूरो, सिंगापुर डाॅलर, दुबई का दिरम, थाई का बाट शामिल है। ईडी को शिकायत मिल रही थी कि राजपुर रोड पर दून ट्रफ्लगर अपार्टमेंट में विनोद उनियाल नाम का व्यत्तिफ गैर कानूनी ढंग से पफाॅरेन करेंसी एक्सचेंज (विदेशी मुद्रा विनिमय) का काम कर रहा है। इस पर ईडी के राज्य प्रमुख सहायक निदेशक पीके चैधरी के नेतृत्व में विनोद उनियाल के फ्लैट में छापा मारा गया तो शिकायत सच निकली। फ्लैट से करीब 20 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद करने के साथ ही बड़ी संख्या में अवैध रूप से विदेशी मुद्रा विनिमय के दस्तावेज भी मिले हैं। सहायक निदेशक चैधरी ने बताया कि पफेमा के मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। जांच में आरोपी विनोद उनियाल के खिलाफ जालसाजी के विभिन्न एपफआइआर के प्रमाण भी मिले हैं। इसमें राजपुर थाने में दर्ज मामले में आरोपी पफरार भी चल रहा है। इस आधार पर विनोद के खिलाफ मनी लाॅन्ड्रिंग के तहत भी कार्रवाई संभव है। ईडी के छापे में आरोपी विनोद उनियाल के फ्लैट से विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांड की 31 बोतलें भी मिली हैं। ईडी के सहायक निदेशक पीके चैधरी के मुताबिक पकड़ी गई शराब पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए पुलिस के सुपुर्द कर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
1 comment