रोम: भूमध्यसागर में एक बड़ी नाव डूबने से कम से कम 700 लोगों के मारे जाने की आशंका है। शनिवार रात लीबिया के तट से कुछ दूरी पर हुए इस हादसे में 28 लोगों को बचाया गया है।
टाइम्स ऑफ माल्टा में रविवार को छपी खबर में इस हादसे की जानकारी दी गई है। यह हादसा दक्षिणी इटली के द्वीप लैंपेडूसा के दक्षिणी तट के पास हुआ। अधिकारियों ने कहा है कि बचाव और राहत कार्य के लिए इटली के कोस्ट गार्ड्स और इटली नौसेना के जहाजों को समुद्र में उतारा गया है। दक्षिणी भूमध्यसागर में पिछले कई दशकों में हुई यह सबसे बड़ी दुर्घटना है। तो इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक समुद्री दुर्घटनाओं में 1,500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। शरणार्थियों के मामले के संयुक्त राष्ट्र के हाई कमिश्नर कारलोटा सैमी के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल इस दुर्घटना के भीषण होने की आशंका है। फिलहाल इटली के कोस्ट गार्ड्स या नेवी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
आशंका जताई जा रही है कि लोगों की भीड़ एक ओर होने से नाव का बैलेंस बिगड़ गया होगा और वह पानी में उलट गई होगी।
6 comments