कुशीनगर: दिनांक 23-04-2017 को समय 1200 बजे सुबोध राम उम्र 03 वर्ष पुत्र बुुलेट निवासी ग्राम जगदीशपुर व आर्यन उम्र 03 वर्ष पुत्र सुभाष भारती निवासी ग्राम मलुरही अपने-अपने ननिहाल ग्राम सरगटिया सरन पट्टी थाना सेवरही में आये हुये थे। आर्यन उपरोक्त का मामा लक्षन, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, ने आर्यन की गला दबाकर हत्या कर दी। अभियुक्त लक्षन के पिता महाजन व भाई रामू ने सुबोध उपरोक्त की माॅं श्रीमती सुमित्रा द्वारा जादू-टोना किये जाने की आशंका पर सुबोध की माॅं के साथ मारपीट कर सुबोध की भी गला दबाकर हत्या कर दी।
इस संबंध में थाना सेवरही पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त लक्षन, रामू व महाजन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-लक्षन निवासी ग्राम सरगटिया सरन पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ।
2-रामू निवासी ग्राम सरगटिया सरन पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ।
3-महाजन निवासी ग्राम सरगटिया सरन पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ।