देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में पी.सी.पी.एन.डी.टी जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें समिति द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
बैठक में समिति द्वारा पंजीकरण के नवीनीकरण हेतु प्राप्त केन्द्रो के 7 आवेदनों पर निरीक्षण के उपरान्त अनुमति प्रदान करने तथा केन्द्रो के नवीन पंजीकरण हेतु प्राप्त दो आवेदनों के सापेक्ष डाॅ नवीन पुरूषोत्तम डाईग्नोस्टिक सेन्टर हरिद्वार रोड अनुमति प्रदान की गई एवं फिलिंग टच नर्सिंग होम सहस्त्रधारा रोड देहरादून को निरीक्षण के उपरान्त ही स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। समिति द्वारा ऐसे चिकित्सकों जो अल्ट्रासाउण्ड के संचालन के मानक पूर्ण करते हों उन्हे कार्य करने की अनुमति दी गयी तथा जो केन्द्र अधिनियम के अन्तर्गत मानकों पर खरे उतरतें हो उन केन्द्रों के संचालन की अनुमति प्रदान की गयी। समिति द्वारा ऐसे अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों, जिन्होने स्वंय के अनुरोध पर मशीने सील करने के सम्बन्ध मंे आवेदन किया है तथा ऐसे केन्द्रों जिनमें पूर्व में सील की गयी पोर्टेबल मशीन निष्प्रोज्य किये जाने हेतु आवेदन किया था उन केन्द्रों का निरीक्षण के उपरान्त कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। समिति द्वारा कैलाश हास्पिटल का नाम कैलाश मेडिकल से कैलाश हेल्थ केयर सेन्टर परिवर्तित करने के आवेदन पर अनुमति प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को ऐसे अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों तथा ऐसे संचालकों पर औचक निरीक्षण करते हुए उनके लाईसेंस निरस्त करने तथा उन केन्द्रों को सीज करने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये, जो पी.सी.पी.एन.डी.टी अधिनियम के मानकों पर खरें नही उतरते, जो चिकित्सक दिये गये लाईसेंस से विपरित कार्य करते हैं तथा जो संचालक/चिकित्सक संचालित करने की अनिवार्य योग्यता नही रखते है। उन्होने अधिनियम के तहत जिला सलाहकार समिति के सदस्यों को तीन वर्ष के अन्दर बदले जाने की प्रक्रिया के तहत नये पैनल के गठन के लिए अगली बैठक से पूर्व राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों में विज्ञप्ति के माध्यम ऐसे व्यक्तियों/गैर सरकारी संगठनों से आवेदन करने की सूचना प्रकाशित करने के निर्देश दिये, जो महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में जरूरी अनुभव रखते हैं तथा इसके लिए उन्होने समेकित बाल विकास परियोजना के मुख्यालय से भी सम्पर्क साधने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल, डिप्टी सी.एम.ओ भागीरथी जंगपांगी, संयुक्त निदेशक विधि जे.ए बिष्ट, जिला शासकीय अधिवक्ता बलवंत राय अग्रवाल, जिला समन्वयक पी.सी पी.एन.डी.टी ममता बहुगुणा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।