मुंबई: आरबीआई ने कहा है कि वो नए ग्राहकों को लाने के लिए बैंकों के ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ ज्वाइंट वेंचर्स करने के विरूद्ध नहीं है। ई-कॉमर्स के साथ जुड़ने और उनके खुद के प्लेटफॉर्म की मदद से बैंकों को ट्रांजेक्शन के दौरान टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन रिक्वायरमेंट में काम करने को मिलेगा।
मोबाइल स्पेस में बैंकों की विश्वसनीयता को सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई ने टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) से मैसेजिंग के दौरान बैंकिंग ट्रांजेक्शन को दूसरों की बजाए ज्यादा महत्व देने को कहा है। इसके अलावा आरबीआई ने ट्राई से अपनी वर्तमान बैंकिग ट्रांजेक्शन फीस को अनस्ट्रक्चर्ड सप्पलीमेंट्री सर्विस डेटा मैसेजिंग सर्विस *99 के जरिए कम करने को कहा है। जोकि अभी 1.50 रूपए प्रति बैकिंग ट्रांजेक्शन है।
मुंबई में एक्सिस बैंक की सुविधा प्रीपेड कार्ड के लॉन्च पर आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एचआर खान ने कहा कि, बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए हमे मल्टीपल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा, हमे बहुत सारे फूलों को खिलने देना चाहिए। इ-कॉमर्स इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है हमे इस पर संज्ञान लेना होगा।
4 comments