लखनऊ: भ्रष्टाचार निवारण संगठन उ0प्र0 की आगरा इकाई की ट्रैप टीम द्वारा दिनांक 26-04-2017 को शिकायतकर्ता श्री संदीप कुमार शर्मा पुत्र स्व0 दामोदर प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम नगला छत्तू थाना एका जनपद फिरोजाबाद के नाम से रजिस्टर्ड वाहन संख्या यूपी-83एके-2957 महेन्द्रा टीयूवी जीप के दुर्घटना वाहन के मूल कागजात वापस किये जाने के एवज में 3000 (तीन हजार रूपये) का उत्कोच लेते हुए आरक्षी 432 सीपी सर्जेश कुमार मण्डी पुलिस चैकी थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त संबंध में अभियुक्त आरक्षी 432 सीपी सर्जेश कुमार मण्डी पुलिस चैकी थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा के विरूद्ध थाना एत्माददौला जनपद आगरा मेें मु0अ0सं0 348/2017 धारा 7/13(1)डी सपठित धारा 13(2) भ्र0नि0 अधिनियम 1988 पंजीकृत कराया गया है । पंजीकृत अभियोग की विवेचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा की जायेगी ।