लखनऊ: भारतीय शिक्षण मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री सह उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा से मुलाक़ात की और अपनी पाँच मांगे रखी | उच्च शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों के आवास भत्ता बढ़ाने, चिकित्सा भत्ता सुविधा प्रदान करने, पुस्तकालय भत्ता देने, प्रदेश भर में उच्च शिक्षण संस्थाओं में रिक्त पद अविलम्ब भरने, और तदर्थ डिग्री कॉलेज के शिक्षकों के नियमितीकरण करने सम्बन्धी मांगों को प्रतिनिधि मंडल ने विशेष रूप से उठाया | प्रतिनिधि मंडल में मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अंगद सिंह, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. ओमप्रकाश, राष्ट्रीय महिला प्रमुख डॉ. गीता मिश्रा के अलावा अवध प्रान्त के शिक्षण मंडल के सदस्य श्री अम्बरीश अवस्थी शामिल थे |