लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने रोज की तरह आज भी अपने सरकारी आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान किया जाए और इस सम्बन्ध में उनका फीडबैक लिया जाए।
बरेली जिले के श्री निशांत गंगवार के पिता ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि एक निजी अस्पताल उनके पुत्र को पिछले 10 माह से जबरन भर्ती करे हुए है और उसे डिस्चार्ज नहीं कर रहा। जनपद फतेहपुर के श्री जयशंकर ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा उन्हें बी0एड0 का अंक पत्र नहीं दिया जा रहा है। बहराइच के श्री विनय कुमार ने बैंक से लिए गये ऋण को माफ करवाने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया, वहीं वाराणसी से आए श्री संतोष कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग ने उन्हें मृत घोषित कर रखा है, जबकि वे जीवित हैं। इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सभी प्रकरणों को ध्यानपूर्वक सुना और इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।