लखनऊः पुलिस विभाग के अन्तर्गत संचालित की जा रही नागरिक केन्द्रित सेवाओं का पूरे प्रदेश मे विस्तार किये जाने हेतु ’’इन्टीग्रेटेड टेक्नोलोजी इनेबिल्ड सिटीज़न सेन्ट्रिक सर्विसेज’’ ITECCS– Integrated Technology Enabled Citizen Centric Services) नामक एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन शासन द्वारा किया गया है। यातायात निदेशालय के अधीन गठित इस प्रकोष्ठ के संचालन एवं पर्यवेक्षण का दायित्व अपर पुलिस महानिदेशक यातायात को अपने कार्य के अतिरिक्त सौपा गया है।
प्रमुख सचिव गृह श्री देबाशीष पण्डा ने उक्त जानकारी देते हुये आज यहां बताया कि शासन द्वारा प्रदेश पुलिस को हाईटेक बनाने के साथ-साथ नागरिक केन्द्रित सेवाओ के विस्तार की दिशा मे तेजी से प्रयास किये जा रहे है। उन्होने बताया कि प्रदेश पुलिस का कायाकल्प करने के उद्देश्य से वर्तमान समय मे डायल-100, एकीकृत यातायात प्रबंधन, स्मार्ट सिटी सर्विलांस, हाइवे पुलिस तथा कतिपय अन्य नागरिक केन्द्रित सेवाओ का धीरे-धीरे विस्तार करते हुये इससे पूरे प्रदेश को आच्छादित किये जाने की योजना है।
श्री पण्डा ने बताया कि उत्तरोत्तर हो रही तकनीकी का लाभ उठाते हुये प्रदेश का कायाकल्प करने में यह नव गठित प्रकोष्ठ महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा तथा इससे इन सेवाओ को निरंतर, सुव्यवस्थित, समन्वित एवं निर्बाध गति से संचालन किये जाने तथा इनको एक ही छतरी के नीचे लाने में मदद मिलेगी।