लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ अब प्रत्येक सप्ताह प्रदेश के समस्त वर्तमान सांसदों व विधायकों के साथ-साथ पूर्व सांसदों व विधायकों से भी भेंट करेंगे।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार को अपरान्ह 04 बजे से 05 बजे तक का समय सांसदों के लिए एवं सप्ताह में प्रत्येक सोमवार व बृहस्पतिवार को अपरान्ह 04 बजे से 05 बजे तक का समय विधायकों से भेंट हेतु निश्चित किया था। अब मुख्यमंत्री वर्तमान सांसदों व विधायकों के साथ-साथ पूर्व सांसदों व विधायकों से भी भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री इन जनप्रतिनिधियों से निर्धारित दिवस एवं समय पर श्री लाल बहादुर शास्त्री भवन में भेंट करेंगे।