नयी दिल्ली: लेंडल सिंमस (66) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 63) के आतिशी अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी के फिरोजशाह कोटला मैदान में 146 रन से रौंदकर आईपीएल 10 के प्लेआफ में शान के साथ प्रवेश कर लिया। मुंबई इस तरह से प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। मुंबई ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद दिल्ली को 13.4 ओवर में 66 रन पर निपटा दिया जो दिल्ली का आईपीएल के इतिहास में न्यूनतम स्कोर है। मुंबई की 11 मैचों में यह नौवीं जीत है और वह 18 अंकों के साथ तालिका में चोटी के स्थान पर मजबूती से विराजमान है। कोटला में पिछले दो मैचों में हैदराबाद और गुजरात को पीटने वाली दिल्ली की टीम इस बार चारो खाने चित हो गयी। दिल्ली की 11 मैचों में यह सातवीं हार है और उसका प्लेआफ में पहुंचना अगर-मगर के भंवर में फंस गया है। दिल्ली को अपनी उम्मीदों के लिये अपने बचे तीनों मैच जीतने होंगे और साथ ही दूसरी टीमों के समीकरण भी देखने होंगे लेकिन इस करारी हार से दिल्ली की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की उम्मीदें सिर्फ इस बात पर टिकी हुयी थी कि पिछले मैच के हीरो रिषभ पंत और संजू सैमसन क्या वही कारनामा कर पाते हैं लेकिन दिल्ली का दुर्भाग्य रहा कि ये दोनों ही बल्लेबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौट गये। सैमसन ने गुजरात के खिलाफ इसी मैदान पर पिछले मैच में 61 और रिषभ पंत ने 97 रन बनाये थे लेकिन इस बार सैमसन पहली गेंद पर लुढ़क गये जबकि पंत तीन गेंद खेलकर आउट हुए।
मिशेल मैकक्लेनेगन ने सैमसन का और जसप्रीत बुमराह ने पंत का विकेट झटका। करुण नायर ने 15 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 21 रन बनाये। कोरी एंडरसन और पैट कमिंस ने 10-10 रन बनाये। नायर ने पिछले दो मैचों में चोटिल जहीर की जगह कप्तानी संभालते हुए दिल्ली को शानदार जीत दिलायी थी लेकिन जहीर की इस मैच में वापसी टीम के लिये निराशाजनक रही।
दिल्ली ने 48 रन तक अपने आठ विकेट गंवा दिये थे। कोटला मैदान में मौजूद करीब 40 हजार दर्शकों को दिल्ली के बल्लेबाजों से ऐसे शर्मनाक प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। दिल्ली के पांच विकेट गिरने के बाद ही दर्शकों ने मैदान के बाहर का रुख करना शुरू कर दिया था।
दिल्ली को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया आफ स्पिनर हरभजन सिंह और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने । हरभजन ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कर्ण शर्मा ने 3. 4 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट झटके। तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने मात्र पांच रन पर दो विकेट लिये और आईपीएल के इतिहास में 150 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गये। श्रेयस अय्यर तीन ,मार्लोन सैमुअल्स एक , कैगिसो रबादा शून्य और मोहम्मद शमी सात रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली की टीम 66 रन पर ढेर हो गयी जो आईपीएल में उसका सबसे कम स्कोर है। दिल्ली ने इसी सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 67 बनाये थे।
इससे पहले वेस्टइंडीज के दो धुरंधर बल्लेबाजों लेंडल सिमंस (66) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 63) के जोरदार अर्धशतकों के दम पर मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट पर 212 रन का बेहद मजबूत स्कोर बनाया। कैरेबियाई ओपनर सिमंस आईपीएल 10 में अपनी वापसी पर पहली बार खेलने उतरे और उन्होंने आते ही अर्धशतक ठोक डाला। सिमंस ने 43 गेंदों पर 66 रन की पारी में पांच चौके और चार छक्के उड़ाये। पोलार्ड ने 35 गेंदों पर नाबाद 63 रन में पांच चौके और चार छक्के जड़े। ओपनर पार्थथ्व पटेल ने 22 गेंद में 25 रन में तीन चौके लगाये जबकि हार्दिक पांड़या ने 14 गेंदों पर नाबाद 29 रन में एक चौका और तीन छक्का उड़ाये।
सिमंस ने पहले विकेट के लिये पार्थिव पटेल (25) के साथ 8.4 ओवर में 79 रन की साझेदारी की । सिमंस ने इस दौरान आईपीएल में 23 पारियों में 1000 रन भी पूरे कर लिये जो शान मार्श के बाद दूसरे सबसे तेज हैं। पटेल के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे पोलार्ड ने मोर्चा संभाला और दिल्ली के गेंदबाजों पर जवाबी हमले करते हुए 35 गेंदों में नाबाद 63 रन ठोक डाले। पोलार्ड और सिमंस ने दूसरे विकेट के लिये 37 रन की साझेदारी की।
पटेल को लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों स्टंप कराया। सिमंस का विकेट कोरी एंडरसन ने लिया। सिमंस का कैच मार्लोन सैमुअल्स ने पकड़ा। सिमंस का विकेट 116 रन पर गिरने के बाद पोलार्ड ने कप्तान रोहित शर्मा (10) के साथ तीसरे विकेट के लिये 37 रन की साझेदारी की।
रोहित छह गेंदों में एक चौका लगाकर 10 रन ही बना सके और कैगिसो रबादा ने उन्हें मिश्रा के हाथों कैच कराया। पोलार्ड ने फिर हार्दिक पांड्या (नाबाद 29) के साथ चौथे विकेट के लिये मात्र 4.3 ओवर में 59 रन की तूफानी अविजित साझेदारी कर मुंबई को 212 के स्कोर पर पहुंचा दिया।
दिल्ली के नियमित कप्तान जहीर खान अपनी हैमस्ट्रिंग चोट से उबरकर मैच में खेलने उतरे और उन्होंने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जहीर ने शुरुआती स्पैल में ही लगातार तीन ओवर डाले। पहले तीन ओवर में मुंबई का स्कोर मात्र 18 रन था लेकिन इसके बाद सिमंस ने हाथ खोलते हुए दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। सिमंस ने छठे ओवर में पैट कमिंस की गेंदों पर तीन चौके मारे और इसी ओवर में लेग बाई से चार रन भी जुटाये। कमिंस के इस ओवर में कुल 19 रन पड़े।
दिल्ली के गेंदबाजों ने कुछ दिशाहीन गेंदबाजी की जिसका मुंबई के बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया। मोहम्मद शमी के पहले ओवर में 11 रन ,मिश्रा के दूसरे ओवर में 13 रन ,कमिंस के पारी के 12 वें ओवर में 12 रन ,एंडरसन के 13 वें ओवर में 13 रन ,मिश्रा के पारी के 14 वें ओवर में 17 रन, कमिंस के पारी के 17 वें ओवर में 11 रन, एंडरसन के पारी के 18 वें ओवर में 16 रन और कमिंस के पारी के अंतिम ओवर में 23 रन पड़े। अंतिम ओवर में दो चौके और दो छक्के पड़े जिससे मुंबई का स्कोर 212 पहुंच गया।
मुंबई ने अंतिम पांच ओवर में 64 रन बटोर डाले। दिल्ली की तरफ से रबादा ने 33 रन पर एक विकेट ,मिश्रा ने 37 रन पर एक विकेट और एंडरसन ने 29 रन पर एक विकेट लिये। जहीर ने चार ओवर में 29 रन दिये जबकि कमिंस चार ओवर में 59 रन लुटाकर सबसे महंगे साबित हुए।
109 comments