देहरादून: Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (फिक्की) नई दिल्ली द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट को सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्धन (Road Safety & Traffic Management) के क्षेत्र में किये गये सराहनीय कार्यों के लिये दिनांक 25 मई 2017 को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। श्रीमती निवेदिता कुकरेती, पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी, सिटी पेट्रोल यूनिट द्वारा उक्त सम्मान/ पुरस्कार ग्रहण किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस बलों एवं अर्द्ध सैनिक बलों (CAPFs) से प्राप्त 133 प्रविष्टियों में से फिक्की स्मार्ट पुलिस पुरस्कार के जूरी सदस्यों ने उत्तराखण्ड पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट को उक्त पुरस्कार हेतु चयनित किया है।
उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, हरिद्वार,रुद्रपुर एवं हल्दानी में स्ट्रीट क्राइम व यातायात प्रबन्धन के लिये सिटी पेट्रोल यूनिट कार्यरत हैं, आम जनता द्वारा उक्त विशेष बल के कार्यों की काफी सराहना की जा रही है।