लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री सुलखान सिंह द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद, समस्त पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्रीय एवं समस्त जोनल पुलिस महानिरीक्षकों को अवगत कराया गया है कि चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 11-05-2017 को शब-ए-बरात का पर्व मनाया जायेगा। उन्हांेने निर्देशित किया है कि इस अवसर पर निम्न कारणों से विवाद की आशंका रहती है। इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए अधीनस्थ नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियांे को सतर्कता बरतने एवं समुचित पुलिस प्रबन्ध कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है ।
- परम्परा से हटकर कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर ।
- गैर मुस्लिम व्यक्तियों/मकानों आदि पर आतिशबाजी गिरने पर ।
- बिजली की सजावट से आवागमन बाधित होने पर ।
- महफिलों/जलसों आदि के समय निकट स्थित गैर मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर आदि पर लाउडस्पीकर व अन्य वाद्य यंत्रों आदि के प्रयोग को लेकर ।
- तकरीरों में गैर मुस्लिमों/उनके धर्मों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर ।
- आतिशबाजी प्रतियोगिता के दौरान उत्पन्न विवादों को लेकर ।
- महिलाओं के साथ छेड़खानी/अपराध आदि को लेकर ।
- अफवाहों को लेकर ।
- विद्युत/जलापूर्ति व सफाई आदि को लेकर ।
दिनांक 09-05-2017 के अपरान्ह से दिनांक 12-05-2017 तक की अवधि के लिये निम्न जनपदों को उपलब्ध कराया गया आवंटित पुलिस बल।
क्र0सं0 मेरठ जनशक्ति
1 मेरठ 3 कम्पनी 2 प्लाटून पीएसी
2 गौतमबुद्धनगर 1 कम्पनी 1 प्लाटून पीएसी
3 मुजफ्फरनगर 1 कम्पनी पीएसी
4 मुरादाबाद 1 कम्पनी पीएसी
5 बरेली 1 कम्पनी पीएसी
6 अलीगढ़ 1 कम्पनी पीएसी
7 आगरा 1 कम्पनी पीएसी
8 लखनऊ 2 अपर पुलिस अधीक्षक, 5 पुलिस उपाधीक्षक, 4 कम्पनी 1 प्लाटून पीएसी (1प्लाटून बाढ़ राहत)
9 अम्बेडरनगर 1 कम्पनी पीएसी
10 फैजाबाद 1 कम्पनी पीएसी
11 कानपुरनगर 2 कम्पनी पीएसी
12 इलाहाबाद 1 कम्पनी पीएसी
13 वाराणसी 2 कम्पनी पीएसी
14 आजमगढ़ 1 कम्पनी पीएसी
15 मऊ 1 कम्पनी पीएसी
16 गोरखपुर 1 कम्पनी पीएसी
17 बलरामपुर 1 कम्पनी पीएसी
2 comments