बुलन्दशहर: थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मदनपुर पुलिया पर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से एक मारूति कार, चार मोटर साइकिलें बरामद हुई ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्त उक्त बरामद मारूति कार को लेकर घटना करने के उद्देश्य से निकलते है और जंगलो से बिजली मोटर चोरी कर मारूति कार में रखकर ले जाकर बेच देते है। बिजली मोटर चोरी के अलावा भी यह मोटर साईकिलें चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है। अभियुक्तों द्वारा हमीदपुर अलीगढ, धतीर(हरियाणा), जमना जी के आस-पास जंगलो से बिजली मोटर चोरी करने की घटनाएं करना स्वीकार किया गया।
इस संबंध में थाना खुर्जानगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राजेश उर्फ रोहित पुत्र रामदयाल निवासी धौरी थाना अकराबाद जनपद अलीगढ।
2-योगेश उर्फ अजय पुत्र रामसिंह निवासी उसर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी।
3-डम्बर पुत्र सैठ निवासी बरखा थाना खैर जनपद अलीगढ।
बरामदगी
1-01 मारूति कार
2-चोरी की चार मोटर साइकिलें