मुंबई: लगभग दो साल से चल रही अलग होने की कश्मकश का आज अंत हो गया। अरबाज़ ख़ान और मलाइका अरोरा आख़िरकार क़ानूनी रूप से अलग हो गए। मुंबई की बांद्रा फ़ैमिली कोर्ट ने गुरुवार को दोनों के तलाक़ को मंजूरी दे दी है। अरबाज़ और मलाइका की शादी 1998 में हुई थी और आपसी सहमति से पिछले साल नवंबर में दोनों ने तलाक़ के लिए याचिका दायर की थी।
ख़बर के मुताबिक़, दोनों का बेटा अरहान मलाइका के साथ रहेगा, जबकि अरबाज़ को उससे कभी भी मिलने-जुलने की अनुमति होगी। उनके वक़ील क्रांति साठे और अमृता साठे ने तलाक़ मिलने की पुष्टि की है। ग़ौरतलब है कि बुधवार को अरबाज़ और मलाइका को जस्टिन बीबर कंसर्ट के लिए डी वाई पाटिल स्टेडियम में भी देखा गया था।
मलाइका और अरबाज़ का सेपरेशन काफी वक़्त से ख़बरों में रहा है। सुनने में ये भी आया था कि मलाइका ने पति अरबाज़ से तलाक़ के लिए कम से कम 10 करोड़ की रक़म की मांग की। ख़ास बात ये है कि दोनों ने अलग होने के बाद भी एक-दूसरे से मिलना-जुलना बंद नहीं किया। कई मौक़ों पर अरबाज़-मलाइका को साथ भी देखा गया। पारिवारिक समारोह या छुट्टियां भी दोनों साथ मनाते देखे गए।