लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज जनपद देवरिया के ग्राम टीकमपार, तहसील भाटपाररानी में शहीद प्रेम सागर के आवास पहुंचे। उन्हांेने परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि शहीद प्रेम सागर के परिवार को हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने शहीद की पत्नी को 4 लाख रुपए का चेक एवं 2 लाख रुपए की एफ0डी0 प्रदान की। इससे पूर्व, शहीद के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा प्रदान की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गांव में 1.5 एकड़ की सरकारी भूमि पर कन्या इण्टर काॅलेज बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव में शहीद स्मारक भी बनेगा। शेष बची सरकारी भूमि पर पार्क बनाया जाएगा और सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। उन्हांेंने कहा कि इसके साथ ही, मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने वाले खड़ंजे मार्ग को सी0सी0 रोड में बदला जाएगा। शहीद के परिजनों द्वारा गैस एजेन्सी की मांग पर मुख्यमंत्री ने गैस एजेन्सी के लिए केन्द्र सरकार को संस्तुति भेजने की बात भी कही।