नई दिल्ली। दिल्ली सहित उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आपात बैठक बुलाई। इसमें भूकंप के बाद भारत और नेपाल में पैदा हुए हालातों पर चर्चा हुई। बैठक में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल भी शामिल थे। बैठक में नेपाल को तुरंत मदद का ऐलान करते हुए एनडीआरएफ टीम को नेपाल जाने का निर्देश दिया गय़ा।
इसी के साथ नेपाल की मदद के लिए भारत ने हर्क्यूलिस विमान नेपाल भेज दिया है। एनडीआरएफ की टीम के साथ ये विमान हिंडन एयरबेस से रवाना हो गया। एनडीआरएफ की 10 और टीम नेपाल रवाना होगी। नेपाल में बचाव और राहत कार्य जोरों पर है। कई लोग मलबे में दबे हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है। बैठक के बाद गृहमंत्री राजनाथ ने कहा कि भारत संकट के इस समय में नेपाल की हर संभव मदद करेगा।
इससे पहले आज पीएम ने नेपाल के राष्ट्रपति से भी बात की। मोदी ने कहा कि वह भारत और नेपाल में भूकंप प्रभावित लोगों तक पहुंचने की दिशा में काम कर रहे हैं। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “हम और अधिक जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहे हैं और भारत तथा नेपाल में प्रभावित हुए लोगों तक पहुंचने की दिशा में काम कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि नेपाल में भूकंप की खबर आई है। भारत के विभिन्न हिस्से में भी भूकंप महसूस किए गए हैं। दिल्ली, गुड़गांव, कोलकाता, गुवाहाटी, भोपाल और पटना सहित देश के विभिन्न शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल का लामजुंग है। मोदी ने इसे लेकर यूपी के सीएम अखिलेश यादव से भी फोन पर बात की और हालातों की जानकारी ली।