हमीरपुर: थाना मौदहा पर श्री जुगुल किशोर निवासी ग्राम पासिन थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर द्वारा सूचना दी गयी कि उसके बड़े पापा श्री कृष्णपाल सिंह उर्फ फट्टी उम्र करीब 70 वर्ष पुत्र रघुराज सिंह, उनकी पत्नी श्रीमती कुसुमा देवी उम्र करीब 65 वर्ष, पुत्री श्रीमती रानी उम्र करीब 45 वर्ष पत्नी रामेन्द्र सिंह, रानी की पुत्री श्रीमती रामकली उम्र करीब 22 वर्ष पत्नी अनिल सिंह एवं श्रीमती रामलाली की 06 माह की पुत्री कस्बा मौदहा स्थित मोहल्ला देवी चैराहा के पास स्थित अपने मकान के अन्दर मृत अवस्था में पाये गये थे। घटनास्थल पर खाना की थाली पड़ी थी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि मृतकों को पहले विषैला पदार्थ खिलाया गया तथा बेहोशी के दौरान गला घोटकर हत्या की गयी थी । हत्या की घटना पाये जाने पर दिनांक 13-05-2017 को श्री सौरभ सिंह निवासी ग्राम पिपरी अठगइया थाना सिरसा कलार जनपद जालौन की तहरीर पर थाना मौदहा पर मु0अ0सं0 267/17 धारा 302 भादवि बनाम बाइस्तवाह जुगुल किशोर निवासी पासुन लेवा थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर व अन्य साथी पंजीकृत किया गया था। जांचोपरांत पाया गया कि मृतक कृष्णपाल का कोई पुत्र नहीं था जिस कारण उसका भतीजा जुगुल किशोर काफी पहले से अपने बड़े पिता की सम्पत्ति हड़पने के लिये प्रयासरत था।
दिनांक 15-05-2017 को सायं थाना मौदहा पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन रागौल से अभियुक्त जुगुल किशोर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि उसके दादा कृष्णपाल सिंह धीरे धीरे सारी पैतृक सम्पत्ति बेंच रहे थे और मौदहा स्थित घर भी बेचने वाले थे। घटना में उसका साथी पुष्पेन्द्र सिंह निवासी खण्डेह थाना मौदहा ने सहयोग किया, जो पूर्व में मृतक के घर में किराये पर रहा चुका था जिसे 3 लाख रूपये देने की बात कही गयी थी। अभियुक्त पुष्पेन्द्र की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिफ्तार अभियुक्त
1- जुगुल किशोर निवासी पासुन लेवा थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर ।