रुद्रपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एव सांसद प्रतिनिधिविकास शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता जिला हॉस्पिटल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ जिला अधीक्षक डा. अमृता उप्रेती से मिले और उन्हें हास्पिटल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कहा।
जिला हॉस्पिटल में डा. गुंजन की लापरवाही के कारण एक गर्भवती ने हॉस्पिटल की गेलरी में ही बच्चे को जन्म दे दिया था। इस लापरवाही से भड़के भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा. गुंजन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जिस पर जिला अधीक्षक ने एक हफ्ते में अव्यवस्थाओं को सुधारने एवं जांच करने का आश्वासन दिया। सांसद प्रतिनिधि विकास शर्मा ने कहा की उत्तराखंड में आम गरीब जनता की सरकार है। उन्होंने कहा की सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिलेगा और सही कार्य न करने वाले अधिकारियों को बक्शा नहीं जाएगा। आम जनता ने अपना वोट देकर भाजपा को चुना है। मुख्यमंत्री दिन रात लगकर उत्तराखंड की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने लगे हुए है। इस दौरान नगर महामंत्री एवं पार्षद पुत्र लालमन लल्लू, धीरेन्द्र भट्ट, धीरेन्द्र मिश्रा, भानू भट्ट, शशांक पांडे, अनुराग शर्मा, मुकेश वष्शिठ, शिवकुमार, सूरज कश्यप, नन्ने सागर, अरुण बिष्ट, परदीप शर्मा, सचिन पुन्शी, अनीता रानी, नरेश उप्रेती, परवीन सागर, मनोज मदान, पूरन एवं पीड़ित परिवार के लोग उपस्थित थे।