मथुरा: अज्ञात बदमाषों द्वारा कोयला वाली गली होली गेट थाना कोतवाली मथुरा में स्थित मयंक गोयल पुत्र श्री मोहनलाल अग्रवाल की दुकान में घुसकर अज्ञात अभियुक्तगणों द्वारा दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए विकास गोयल पुत्र मोहन लाल अग्रवाल व मेघ अग्रवाल पुत्र महेष अग्रवाल की हत्या करते हुए मयंक अग्रवाल, अषोक साहू, मोहम्मद अली को गम्भीर रूप से घायल कर सोने चाॅदी के आभूषण सहित नगदी की लूटपाट की थी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 513/2017 धारा 396/307 भादवि पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस महानिदेषक उ0प्र0 द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए अपर पुलिस महानिदेषक कानून व्यवस्था के निर्देषन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर मथुरा में पाॅच टीमों का गठन कर घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था।
गठित टीमों द्वारा घटना स्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज प्राप्त कर पतारसी सुरागरसी करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के रूप में मु0अ0सं0 271/15 धारा 147/149/189/302 भादवि में वांछित व 15000 रू0 के इनामिया अपराधी राकेष उर्फ रंगा गैंग के सदस्यांे की पहचान की गयी ।
दिनांक 20-05-2017 को सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित टीमों व जनपदीय पुलिस के साथ पुरे चैबिया पाडा की घेरा बन्दी करते हुए रंगा के मकान के पास में स्थित अरूणेष नागर पुत्र स्व0 विध्याराम नागर निवासी चैबिया पाडा के मकान के ऊपर स्थित कमरे की घेराबन्दी करते हुए बदमाषों को आत्मसमर्पण हेतु ललकारा कि तभी कमरे में मौजूद अभियुक्त राकेष उर्फ रंगा,नीरज, चीनी उर्फ कामेष ने अपने साथियों के साथ पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी जिसके प्रतिउत्तर में पुलिस द्वारा भी दबाब बनाने हेतु व आत्मरक्षार्थ फायरिंग शुरू की जिसके उपरान्त कमरे के अन्दर से 05 अभियुक्तों को मय असलाह एवम लूटे हुए डायमण्ड व सोने के आभूषण कीमती करीब 20 लाख रूपये सहित गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तारी के दौरान राकेष उर्फ रंगा ,कामेष उर्फ चीनी घायल हुए जिन्हे अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद राकेष उर्फ रंगा से पूछताछ कर शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व शेष माल की बरामदगी की जायेगी। अभियोग में धारा 412 भादवि की बढोत्तरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राकेष उर्फ रंगा पुत्र श्री बालस्वरूप चतुर्वेदी निवासी चैबियापाडा थाना कोतवाली मथुरा।
2. नीरज पुत्र बालस्वरूप चतुर्वेदी निवासी चैबियापाडा थाना कोतवाली मथुरा।
3. कामेष उर्फ चीनी पुत्र श्री बालस्वरूप चतुर्वेदी निवासी चैबियापाडा थाना कोतवाली मथुरा।
4. आयुष पुत्र जितेन्द्र निवासी रतनकुण्ड चैबियापाडा थाना कोतवाली मथुरा।
5. विष्नू उर्फ छोटू पुत्र मुन्नालाल निवासी राधापुरम स्टेट के पास थाना हाईवे मथुरा।
6. आदित्य पुत्र श्री अरूणेष नागर निवासी चैबियापाडा थाना कोतवाली मथुरा।
बरामदगी
1. एक पिस्टल मय दो मैगजीन 19 राउण्ड जिन्दा व 05 खोखा राउण्ड
2. चार तमन्चा 315 वोर मय 10 जिन्दा व 04 खोखा राउण्ड
3. एक चाकू
4. 10500 रूपये
5. 07 अदद मोवाइल फोन
6. सिमकार्ड-3, मेमोरी कार्ड-01, वैटरी-01, वैटरी-01,
7. सोने व डायमण्ड की ज्वैलरी -कीमती करीब 20 लाख रूपये
आपराधिक इतिहास
राकेष उर्फ रंगा पुत्र श्री बालस्वरूप चतुर्वेदी निवासी चैबियापाडा थाना कोतवाली मथुरा।
1-मु0अ0सं0 526/03 धारा 394,411,120बी भादवि व 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली मथुरा।
2-मु0अ0सं0 563/03 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना कोतवाली मथुरा।
3-मु0अ0सं0 107/03 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना सुरजपुर जिला गौतमबुद्व नगर।
4-मु0अ0सं0 1076/11 धारा 302भादवि थाना कोतवाली मथुरा।
5-मु0अ0सं0 629/11 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली मथुरा।
6-मु0अ0सं0 271/15 धारा 302 भादवि थाना कोतवाली मथुरा।
7-मु0अ0सं0 510/15 धारा 174ए भादवि थाना कोतवाली मथुरा।
8-मु0अ0सं0 1012/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली मथुरा।
9-मु0अ0सं0 580/16 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली मथुरा।
10-मु0अ0सं0 582/16 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली मथुरा।
11-मु0अ0सं0 807/16 धारा 174ए भादवि थाना कोतवाली मथुरा।
12-मु0अ0सं0 808/156 धारा 174ए भादवि थाना कोतवाली मथुरा।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा जनपद मथुरा में उक्त मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम एवं फिरोजाबाद में काॅच व्यापारी को बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत कर मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 कार्यालय में सम्मानित किया जायेगा ।