देहरादून: जिलाधिकारी एस.ए.मुरूगेशन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 एवं 72 देहरादून से हरिद्वारा तक फोर लेन के चैडीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य का संयुक्त निरीक्षण तथा चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वारा ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने भारतीय राजमार्ग प्राधिकारण के अधिकारियों को राजमार्ग में ऐसे बिन्दु जिससें परिवहन को असुविधा होती हो तथा परिवहन के सुरक्षित संचालन के लिए जो बिन्दु खतरनाक हो सकते है उनका अलाईमेन्ट ठीक करने, उबड-खाबड तथा गड्डा युक्त बिन्दुओं को ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सडक पर निर्माण कार्य करते समय अनावश्यक सामग्री/मलवा न रखेें तथा राजमार्ग पर मानक के अनुसार डिवाईडर, रेडियम युक्त पट्टी तथा स्पष्ट संकेतो के अंकन के भी निर्देश दिये।
इसके पश्चयात जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रियों के लिए त्रृषिकेश बस अड्डे पर पेयजल, शौचालय, प्रतिक्षालय, भोजनालय, बुकिंग काउटर, पूछताछ केन्द्र सहित विभिन्न बिन्दुओं का बारिकी से निरीक्षण किया तथा पर्यटन, स्थानीय प्रशासन/संचालकों को यात्रियों को संचालित की जा रही विभिन्न सुविधायें ठीक से देने के निर्देश दिये। उन्होने बस अड्डे पर ट्रकों, अवैध दुकानों/खोखों को हटाने तथा उनका चालान करते हुए सक्त कार्यवाही करने के उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को निर्देश दिये। उन्होने पर्यटन विभाग को यात्रा किराया, खान-पान रेट लिस्ट तथा किसी भी प्रकार की सहायता हेतु सम्बन्घित अधिकारियों के मोबाईल नम्बर को अनिवार्य रूप से विभिन्न स्थानों पर बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होने बस अड्डे तथा सार्वजनिक शौचालय में साफ सफाई सुनिश्चित रखनें तथा किसी भी यात्री की शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए उसका निरकरण करने के निर्देष दिये, साथ ही कहा कि जो अधिकारी यात्रियों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधााओं को देने में असफल रहेगा उसके विरूद्व सक्त कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डोईवाला सुश्री शालनी नेगी व ऋषिकेश बृजेश तिवारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस निहारिका भट्ट, राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना प्रबन्धक प्रदीप गुसाई सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।