देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में को विपिन त्रिपाठी इंजीनियरिग काॅलेज की बोर्ड आॅफ गर्वनर बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में विपिन त्रिपाठी इंजीनियरिग काॅलेज के विभिन्न प्रशासनिक सुधारों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बोर्ड आॅफ गर्वनर के सदस्यों से काॅलेज में शिक्षकों की उपलब्धता, संववर्गीय व्यवस्था, वेतमान विसंगतियों, शिक्षकों की कमी की स्थिति में सरप्लस पूल निर्माण आदि विषयों पर जानकारी ली। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए की काॅलेज में 6 दिन का कार्य सप्ताह आवश्यक है। समान पद हेतु समान वेतन को ध्यान में रखते हुए सभी पदों पर वेतन विसंगतियां दूर की जाय। बैठक में काॅलेज में ईवनिंग कोर्सेज शुरू करने के साथ तथा प्लेसमेंट सेवाओं को सुधारने पर भी चर्चा की गई। स्टार्ट अप योजना को काॅलेेज से जोड़ने तथा शिक्षकों की कमी की स्थिती में एक सरप्लस पूल बनाये जाने पर भी विचार किया गया।